लंदन : ब्रिटेन ने बुधवार को 30 साल एवं इससे अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण कार्यक्रम को विस्तारित करने की घोषणा की.
देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि आने वाले दिनों में 30 और 31 वर्ष के दस लाख से अधिक लोगों को टीका लगवाने के लिए बुलाया जाएगा.
अब केवल 18 से 29 साल आयु वर्ग के लोग बचे हैं जिनके टीकाकरण को मंजूरी मिलनी शेष है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, हमारा टीकाकरण अभियान अभूतपूर्व गति से चल रहा है और मुझे खुशी है कि विश्व में मार्गेरेट कीनान को पहला आधिकारिक टीका लगाए जाने के छह महीने के भीतर ही अब हम 30 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण करने में सक्षम हैं.
पढ़ें :-पाकिस्तान में सभी वयस्कों के लिए कोरोना टीकाकरण की घोषणा
एनएचएस ने कहा कि अब तक तीन करोड़ बीस लाख लोगों को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है जबकि एक करोड़ 90 लाख लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है.