दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना का प्रकोप : न्यूजीलैंड ने देश में लागू किए कठोर प्रतिबंध

न्यूजीलैंड में अब तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है. इसके बावजूद इस महामारी का बढ़ता प्रकोप देखते हुए प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने देश में कठिन प्रतिबंध लगाने का एलान किया है.

जैसिंडा अर्डर्न
जैसिंडा अर्डर्न

By

Published : Mar 15, 2020, 6:00 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 6:21 PM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस का प्रसार रोकने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए वह सबसे कठिन प्रतिबंधों को लागू कर रही हैं.

इन प्रतिबंधो के तहत सोमवार से न्यूजीलैंड के नागरिकों सहित विदेशों से आने वाले सभी यात्रियों को 14 दिनों के लिए खुद को अलग करने की आवश्यकता होगी.

बता दें कि न्यूजीलैंड में अब तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को घोषित उपायों का न्यूजीलैंड के पर्यटन उद्योग पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा, जो देश की सबसे बड़ी एकल आय का स्रोत प्रदान करता है.

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न का बयान.

ज्यादातर लोगों के लिए नया कोरोना वायरस केवल हल्के या मध्यम लक्षणों का कारण बनता है, जैसे कि बुखार और खांसी. कुछ के लिए, विशेष रूप से पुराने वयस्कों और मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं वाले लोग, यह निमोनिया सहित अधिक गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है.

पढ़ें- अमेरिका : कोरोना से निजात के लिए ट्रंप ने घोषित किया राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस

अधिकतर लोग नए वायरस से उबर जाते हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हल्की बीमारी वाले लोग लगभग दो सप्ताह में ठीक हो जाते हैं जबकि अधिक गंभीर बीमारी वाले लोगों को ठीक होने में तीन से छह सप्ताह लग सकते हैं.

Last Updated : Mar 15, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details