ब्रसेल्स : ब्रसेल्स (Brussels) में रविवार को हजारों युवा और बुजुर्ग लोगों ने इस महीने से ग्लासगो (Glasgow) में शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (U.N. Climate Summit) में दुनिया के नेताओं से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए मार्च किया.
करीब 80 संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. यूरोपीय संघ की राजधानी में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. महामारी की वजह से जलवायु परिवर्तन को लेकर यहां होने वाला साप्ताहिक मार्च बंद हो गया था.
साइकिल चलाने वाले, बच्चों के साथ आए परिवारों और बुजुर्ग शहर की सड़कों पर जमा हुए और अंग्रेजी, फ्रेंच और डच में लिखे बैनरों को लहराते हुए और नारे लगाते हुए जलवायु न्याय की मांग की.