दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रसेल्स : जलवायु परिवर्तन को लेकर निकाला गया मार्च, कड़े कदम उठाने की मांग

ब्रसेल्स में रविवार को हजारों युवा और बुजुर्ग लोगों ने इस महीने से ग्लासगो में शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में दुनिया के नेताओं से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए मार्च किया. पढ़ें पूरी खबर...

ब्रसेल्स में निकाला गया मार्च
ब्रसेल्स में निकाला गया मार्च

By

Published : Oct 10, 2021, 10:17 PM IST

ब्रसेल्स : ब्रसेल्स (Brussels) में रविवार को हजारों युवा और बुजुर्ग लोगों ने इस महीने से ग्लासगो (Glasgow) में शुरू हो रहे संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन (U.N. Climate Summit) में दुनिया के नेताओं से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करते हुए मार्च किया.

करीब 80 संगठनों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. यूरोपीय संघ की राजधानी में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से यह सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. महामारी की वजह से जलवायु परिवर्तन को लेकर यहां होने वाला साप्ताहिक मार्च बंद हो गया था.

साइकिल चलाने वाले, बच्चों के साथ आए परिवारों और बुजुर्ग शहर की सड़कों पर जमा हुए और अंग्रेजी, फ्रेंच और डच में लिखे बैनरों को लहराते हुए और नारे लगाते हुए जलवायु न्याय की मांग की.

पढ़ें :लंदन के महापौर ने किया आगाह- जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कार्रवाई करने का रास्ता तेजी से हो रहा बंद

पर्यावरणविदों को इस बात की चिंता है कि 31 अक्टूबर से ग्लासगो में शुरु होने वाले COP26 सम्मेलन में संबंधित पक्ष कुछ ऐसी नीतियां बना सकते हैं जिनमें कार्बन उत्सर्जन कम करने या पृथ्वी की गर्मी को कम करने के पर्याप्त प्रावधान नहीं हों.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details