दावोस : स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति सिमोनेटा सोमारुगा ने कहा कि दुनियाभर में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं और हमारे पर्यावरण के सामने मौजूद खतरों से निपटने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा और यह केवल दमकल वालों का दायित्व नहीं है.
सोमारुगा ने मंगलवार को यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में विशेष संबोधन में कहा, 'मैं आज दुनिया की हालत को चिंता के साथ देखती हूं. असहिष्णुता, नफरत और प्रतिशोध है. हमें साझा भविष्य के लिए सही संतुलन बनाने की जरूरत है.'
स्विस फेडरेशन की अध्यक्ष ने कहा, 'दुनिया में आग लगी हुई है. हम अमेजन और ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगी देख रहे हैं.'
उन्होंने कहा, 'दुनिया का पारिस्थितिकी संतुलन खतरे में है और हमें समझना होगा कि हम सबके लिए क्या परिणाम होंगे.'