लंदन : लंदन में एक ट्रक में 39 लोगों के शव पाए जाने पर जांच चल रही है. ब्रिटिश पुलिस ने 25 अक्टूबर को कहा कि उसने इस नरसंहार के संदेह और मानव तस्करी की साजिश रचने के आरोप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.
आठ महिलाओं और 31 पुरुष 23 अक्टूबर को ट्रक के रेफ्रिजरेटेड कंटेनर में मिले थे. ऐसा माना जा रहा है कि मृतक चीनी नागरिक थे. हालांकि, उनकी नागरिकता की अभी पुष्टि नहीं हुई है. इस मामले ने ब्रिटेन में सनसनी पैदा कर दी है.
हत्या के संदेह में घटनास्थल से उत्तरी आयरलैंड के 25 वर्षीय ट्रक चालक को हिरासत में लेने के बाद एसेक्स पुलिस ने शुक्रवार को तीन और लोगों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की.
पुलिस ने बताया कि एक पुरुष और एक महिला को तस्करी की साजिश रचने और 39 लोगों की हत्या के संदेह में उत्तरी इंग्लैंड के चेशायर से गिरफ्तार किया गया. दोनों की उम्र 38 वर्ष है. वहीं तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी इंग्लैंड के स्टैंसटेड हवाई अड्डे से की गई है. वह उत्तरी आयरलैंड का रहने वाला है.
पहला पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी मौत कैसे हुई.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा, 'इसके बाद औपचारिक तौर पर पहचान की जाएगी और यह लंबी प्रक्रिया होगी लेकिन इस जांच का अहम हिस्सा है. जैसे-जैसे हमारी जांच आगे बढ़ेगी तो पहचान के संबंध में तस्वीर स्पष्ट हो सकती है.'
यह साल 2005 में लंदन आत्मघाती धमाकों के बाद से ब्रिटेन में हत्या मामलों की सबसे बड़ी जांच है.