ब्रसेल्स : नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के हमले से सैन्य गठबंधन परेशान है और वह विद्रोहियों को चेतावनी दे रहा है कि अगर वे देश पर बलपूर्वक कब्जा करते हैं तो उन्हें पश्चिमी देशों द्वारा वैध नहीं माना जाएगा.
उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के महासचिव जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने आज नाटो देशों के राजदूतों के साथ वार्ता की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'सहयोगी तालिबान के हमले के कारण उच्च स्तर की हिंसा की वजह से बेहद चिंतित हैं, जिसमें नागरिकों पर हमले, लक्षित हत्याएं और अन्य गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन की रिपोर्ट शामिल हैं.'
उन्होंने कहा, 'तालिबान को यह समझने की ज़रूरत है कि अगर वे देश पर बलपूर्वक कब्जा करते हैं तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा मान्यता नहीं दी जाएगी.'
उन्होंने कहा, 'नाटो संघर्ष के राजनीतिक समाधान का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.' अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने और अफगानिस्तान में नाटो प्रशिक्षण मिशन को बंद करने के बारे में इस साल की शुरुआत में किये गए बाइडेन प्रशासन के फैसले से तालिबान का मनोबल बढ़ा है. ज्यादातर नाटो सैनिक अफगानिस्तान से पहले ही जा चुके हैं, जबकि शेष सैनिक 31 अगस्त तक चले जाएंगे.