लंदनः एक कैफे के पास एक ग्राहक ने सैंडविच को तैयार करने में हो रही देरी से परेशान होकर एक वेटर को गोली मार दी. वेटर की मौके पर मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम शोर-ली-ग्रैंड के पेरिस उपनगर की है.
खबर के अनुसार पिज्जा और सैंडविच की दुकान पर मृतक के एक सहकर्मी ने कहा कि खाना परोसने में देरी हुई, जिसके बाद ग्राहक ने अपना आपा खो दिया और वेटर के कंधे पर गोली मार दी.