दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सैंडविच लाने में देरी हुई तो वेटर की गोली मारकर हत्या - गोली मारकर हत्या़

लंदन के एक रेस्तरा से दिल दहला देने वाली धटना सामने आयी है. यहां एक एक व्यक्ति ने वेटर को केवल इस बात के लिए गोली मार दी कि वह सैंडविच लाने में देरी कर रहा था. पीड़ीत की मौत मौके पर हो गई. जानें क्या है पूरा मामला...

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Aug 19, 2019, 9:23 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 11:55 AM IST

लंदनः एक कैफे के पास एक ग्राहक ने सैंडविच को तैयार करने में हो रही देरी से परेशान होकर एक वेटर को गोली मार दी. वेटर की मौके पर मौत हो गई.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना शुक्रवार शाम शोर-ली-ग्रैंड के पेरिस उपनगर की है.

खबर के अनुसार पिज्जा और सैंडविच की दुकान पर मृतक के एक सहकर्मी ने कहा कि खाना परोसने में देरी हुई, जिसके बाद ग्राहक ने अपना आपा खो दिया और वेटर के कंधे पर गोली मार दी.

उसे तत्काल चिकित्सा मुहैया कराई गई, लेकिन वेटर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.हमलावर मौका-ए-वारदात से भाग गया.इस घटना से स्थानीय निवासी और दुकानदार चकित हैं.

पढ़ेंः पाकिस्तान में बम धमाका : पांच लोगों की मौत, 17 अन्य घायल

इनमें से कुछ का कहना है कि इलाके में अपराध बढ़ा है और सार्वजनिक स्थलों पर ड्रग लेने व शराब पीने की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details