बर्लिन. जर्मनी में एक तेज गति से आ रही ट्रेन और क्रासिंग पर खड़े ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है. इस घटना में 20 लोगों के घायल होने की आशंका जताई गई है. हालांकि इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों ट्रक रेलवे क्रासिंग पर खड़ी थी.
ट्रेन और ट्रक के बीच हुई जबर्दस्त टक्कर के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है. इस हादसे में ट्रक का ड्राइवर अपनी जान बचाने में सफल रहा. वह सही वक्त पर ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई.
इधर ट्रेन और ट्रक के बीच हुई टक्कर के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए.
खबरों की माने तो जर्मनी के स्लेसविग-होल्सटीन शहर के रेंड्सबर्ग शहर के पास आज सुबह एक तेज गति से आ रही ट्रेन और क्रॉसिंग पर खड़े ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. यह टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी जिससे लोग सहम गए.