रोम : इटली के तट रक्षक ने एक बयान में बताया कि आठ मीटर लंबी नौका में संभवत: 60 लोग सवार थे. 46 लोगों को बचा लिया गया है और बाकियों की तलाश जारी है. नौका के संकट में होने की खबर मिलने के बाद दो तटरक्षक नौकाओं को लैम्पेडुसा भेजा गया था. बचाव कर्मी कुछ दूरी पर ही थे कि नौका पलट गई.
यह भी पढ़ें-अमूल ने दूध की कीमतों को कल से दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाया