पालेर्मो (इटली) :इटली के दक्षिणपंथी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री माटेओ साल्विनी (Matteo Salvini) पर 2019 में स्पेन के प्रवासियों से भरे जहाज को सिसिली तट पर उतरने की अनुमति नहीं देने के आरोप में शनिवार को मुकदमा शुरू कर दिया गया. साल्विनी के इस फैसले के कारण जहाज पर मौजूद लोगों को कई दिनों तक समुद्र में इंतजार करना पड़ा था.
साल्विनी 2018-2019 के दौरान इटली के गृह मंत्री रहे और इस दौरान उनके द्वारा लिए फैसलों के मामले में यह पहली बार है जब उन पर मुकदमा शुरू किया गया है.
साल्विनी मुकदमे की सुनवाई के पहले दिन सिसिली के पालेर्मो शहर में उपस्थित रहे.
इस मुकदमे में गवाहों के तौर पर तलब किए गए लोगों में अमेरिकी अभिनेता रिचर्ड गेयर भी शामिल हैं. गेयर ने इटली में छुट्टी के दौरान जहाज पर प्रवासियों की दुर्दशा को देखने के बाद उनसे मुलाकात की थी.