मॉस्को : रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि रूसी कंपनियों पर अमेरिकी अधिकारियों द्वारा प्रतिबंध लगाना द्विपक्षीय संबंधों के लिए एक विनाशकारी कदम है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा के हवाले से कहा, 'मिल्रिटी एंड यूजर्स' के नाम पर उठाए गए अमेरिकी वाणिज्य विभाग के नए कदमों का उद्देश्य उनके निर्यात शासन का आधुनिकीकरण करना है. इसके तहत 40 से अधिक रूसी कानूनी संस्थाओं को सूची में शामिल करना, खराब और अपमानजनक है.
उन्होंने जोर देकर कहा कि यह रूस पर काबू पाने के उद्देश्य से उठाया गया अमेरिका का एक और अनुचित कदम था.