नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोभाल अंतरिक्ष कार्यक्रम में सहयोग बढ़ाने के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक और पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन से मुलाकात की.इस बैठक में दोनों देशों की अंतरिक्ष एजेंसियों के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हुए.जिनमें अंतरिक्ष सचिव डॉ. सिवन और मानव स्पेस फ्लाइट कार्यक्रम के निदेशक भी शामिल थे.
रूस करेगा भारत की सहायता मिशन गगनयान में
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित ड़ोभाल ने रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक और पूर्व प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन से दिल्ली में मुलाकात की.इस बैठक में रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन कहा कि रूस मिशन गगनयान में भारत की हरसंभव मदद करेगा.
अजित ड़ोभाल और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के महानिदेशक रोगोजिन
इस बैठक में रूस ने भारत के मानव अंतरिक्ष यान मिशन गगनयान के लिए सभी सहायता का वादा किया है.बैठक में दोनों पक्षों ने 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम जैसी योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहमत हुए वहीं रूसी पक्ष ने कहा कि वे चाहेंगे कि भारत अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भाग ले इसके लिए वह अपना पूर्ण समर्थन देने का वादा किए,