दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नीदरलैंड में ऐसे मानते हैं 'किंग्स डे'...

नीदरलैंड के किंग विलियम 52 साल के हो चुके हैं. यहां की जनता ने अपने राजा के जन्मदिन को धूमधाम से मनाया. इसे 'किंग्स डे' भी कहा जाता है.

दरलैंड के किंग विलियम एलेक्जेंडर (सौ. ट्विटर)

By

Published : Apr 27, 2019, 8:36 PM IST

एम्सटर्डम. नीदरलैंड के राजा विलियम एलेक्जेंडर (प्रिंस ऑफ ऑरेंज) के 52वें जन्मदिन के मौके पर देश की जनता ने धूमधाम के साथ उनका जन्मदिन मनाया. इस उत्सव को किंग विलियम ने अपनी महारानी, बच्चों और अन्य शाही लोगों के साथ अमीर्सफोर्ट में मनाया.

नीदरलैंड का 'किंग्स डे'

नीदरलैंड के राजा विलियम एलेक्जेंडर को प्रिंस ऑफ ऑरेज भी कहा जाता है इसलिए यहां लोगों ने सर से लेकर पांव तक संतरे रंग की पोशाक पहनकर पूरी दुनिया को यह बताया कि आज किंग्स डे है.

नीदरलैंड के राजा 52 साल के हो चुके हैं और लोगों में इसका उत्साह देखते ही बनता है.

पढ़ें:राहुल और प्रियंका के बीच हवाई अड्डे पर 'नोंक-झोंक', देखें वीडियो


किंग विलियम एलेक्जेंडर के जन्मदिन को मौके पर जोरदार बारिश भी हुई लेकिन इससे लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और वे लोग अपने राजा के जन्मदिन पर सारी बाधाओं को तोड़कर प्रेम पूर्वक इसे उत्सव के तौर पर मनाया.

इस अवसर पर 100 से अधिक लोगों ने सर से पैर तक संतरे रंग की पोशाक पहनी. संतरे रंग की पोशाक पहनकर एम्सटर्डम की सड़कों में घुमकर और नहरों में नाव पर बैठकर लोगों ने अपने राजा के जन्मदिन को उत्साहपूर्वक मनाया.

सन 1885 से नीदरलैंड में राजा का जन्मदिन मनाए जाने की परंपरा है और यहां की जनता अपने राजा के जन्मदिन को बेहद पारंपरिक तौर-तरीकों से मनाते आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details