लंदन : ब्रिटेन की महारानी ने क्रिसमस के संबोधन के दौरान कोरोना महामारी के बीच लोगों की सेवा में लगे फ्रंटलाइन वर्कर को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से जंग हारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा कि एक साल जिसने लोगों को अलग रखा है उसने कई मायनों में हमें करीब लाया है. मेरा परिवार और मैं अपने समुदाय में वॉलंटियर की कहानियों से प्रेरित हुए हैं, जो जरूरतमंदों की मदद करते हैं.
महारानी ने कहा कि वह ऐसे लोगों की दयालुता से प्रेरित थी, जो एक दूसरे के लिए अंजान थे. उस अजनबियों ने यह भरोसा दिया कि अंधेरी रात के बाद एक नई सुबह होती है.
कोरोना से जंग में मारे गए अज्ञात कोरोना योद्धाओं को याद करते हुए रानी ने इस साल नवंबर में वेस्टमिंस्टर एब्बे की निजी यात्रा का जिक्र किया. महारानी ने कहा कि यह कब्र निस्वार्थ कर्तव्य और परम बलिदान का प्रतीक थे.
पढ़ें-ब्रिटेन में छह लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना से जंग हारे अज्ञात योद्धा साधारण नहीं था. वह उन जैसे लाखों लोगों का प्रतिनिधित्व करते है, जिन्होंने हमारे इतिहास में दूसरों के जीवन की रक्षा की. मेरे लिए यह कठिन और अप्रत्याशित समय में स्थायी आशा का स्रोत है.
उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों के लिए इस वर्ष का यह समय उदासी से भरा होगा. कुछ लोगों ने कोरोना महामारी के दौरान अपने प्रिय और अन्य लापता दोस्तों और परिवार के सदस्यों को खोने का शोक मना रहे हैं. सभी क्रिसमस के अवसर पर एक दूसरे को अपने निकट पाना चाहते हैं. यदि आप उनमें से हैं, तो आप अकेले नहीं हैं.