दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

आज होगा प्रिंस फिलिप का अंतिम संस्कार

ब्रिटेन के दिवंगत प्रिंस फिलिप का आज (शनिवार) अंतिम संस्कार होना है, इसके लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं.

By

Published : Apr 17, 2021, 4:29 PM IST

प्रिंस फिलिप
प्रिंस फिलिप

विंडसर (इंग्लैंड) : प्रिंस फिलिप का शनिवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा और शाही नौसेना में उनकी सेवा एवं महारानी एलिजाबेथ के प्रति तकरीबन तीन चौथाई सदी तक उनके सहयोग को लेकर उन्हें 'साहस, धैर्य एवं विश्वास' के व्यक्तित्व के रूप में याद किया जाएगा.

फिलिप का 73 वर्ष के वैवाहिक जीवन के उपरांत 99 साल की उम्र में नौ अप्रैल को निधन हो गया था. उनका विंडसर कैसल के रॉयल वॉल्ट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. यह सैन्य एवं परंपरागत तरीके से होगा.

पढ़ें-डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को 'चिंताजनक' बताया

वैसे कोरोना वायरस पाबंदियों की वजह से सेंट जॉर्ज चैपेल में इस मौके पर 800 लोगों के बजाय 30 लोग ही होंगे, जिनमें उनकी विधवा रानी, उनकी चार संतानें एवं आठ प्रपौत्र होंगे.

महामारी के मौके पर भीड़ से बचने के लिए यह अंतिम संस्कार लंदन के पश्चिम में 20 किलोमीटर की दूरी पर एक दुर्ग में होगा और उसका टेलीविन पर प्रसारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details