दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कार दुर्घटना के बाद प्रिंस फिलीप ने लाइसेंस सरेंडर किया - accident of prince philip

कुछ दिन पूर्व ही प्रिंस फिलीप कार दुर्घटना का शिकार हुए थे. इसके बाद अब उन्होंने एक बड़ा निर्णय लिया है. उन्होंने अपना ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर कर दिया.

प्रिंस फिलीप. (फाइल फोटो)

By

Published : Feb 10, 2019, 3:19 PM IST

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पति 97 वर्षीय प्रिंस फिलीप ने हाल ही में हुई कार दुर्घटना के बाद शनिवार को अपना ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर कर दिया. प्रिंस फिलीप की कार दुर्घटना के बाद काफी विवाद हुआ था और मीडिया में बढ़ती उम्र में वाहन चलाने को लेकर गंभीर चर्चा छिड़ गई थी.

बकिंघम पैलेस ने बताया कि ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग (प्रिंस फिलीप) ने पिछले महीने हुए लैंड रोवर दुर्घटना के बाद स्वयं यह फैसला लिया. पैलेस की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘गंभीरता से विचार करने के बाद ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग ने स्वेच्छा से अपना ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर करने का फैसला लिया है.’

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नोरफ्लोक पुलिस इसकी पुष्टि करती है कि सैंड्रिंघम दुर्घटना में शामिल लैंडरोवर के ड्राइवर ने स्वेच्छा से अपना लाइसेंस सरेंडर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details