दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रिंस फिलिप के दिल का ऑपरेशन सफल रहा : बकिंघम पैलेस - prince philip heart procedure

ब्रिटने के 99 वर्षीय प्रिंस फिलिप की सेंट बार्थोलोमेव के अस्पताल में सफल सर्जरी हुई है. फिलहाल वह कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे. बकिंघम पैलेस ने यह जानकारी दी है.

प्रिंस फिलिप
प्रिंस फिलिप

By

Published : Mar 4, 2021, 7:15 PM IST

लंदन : हृदय रोग से पीड़ित ब्रिटेन के प्रिंस फिलिप का लंदन के एक अस्पताल में किया गया ऑपरेशन सफल रहा. बकिंघम पैलेस ने गुरुवार को बताया कि उन्हें इस हफ्ते की शुरुआत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पैलेस के मुताबिक, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 99 वर्षीय पति प्रिंस फिलिप की सेंट बार्थोलोमेव के अस्पताल में सफल सर्जरी हुई है. फिलहाल प्रिंस फिलिप कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रह सकते हैं.

फिलिप को 16 फरवरी को लंदन के निजी किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और फिर हृदय रोग से संबंधित आगे की जांच और उपचार के लिए उन्हें सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बकिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा, 'ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग का कल (बुधवार) सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल में हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ.'

बयान में कहा गया, 'वह इलाज, आराम के लिए कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे.'

लंदन में सेंट बार्थोलोमेव अस्पताल, नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) अस्पताल है और यूरोप का सबसे बड़ा हृदय रोग अस्पताल है.

बता दें कि प्रिंस फिलिप जून में 100 वर्ष के हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details