वॉरसॉ : पोलैंड की सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी पार्टी ने बुधवार को संसद में अपना बहुमत गंवा दिया. उसके गठबंधन के एक सहयोगी दल ने एक विधेयक पर गतिरोध के बीच सरकार से हटने की घोषणा की. सहयोगी दल ने इस विधेयक को मीडिया की आजादी पर हमला बताया.
प्रधानमंत्री मैत्यूज मोराविस्की ने एग्रीमेंट पार्टी के प्रमुख एवं उप प्रधानमंत्री जैरोस्लॉ गोविन को मंगलवार को सरकार से बाहर कर दिया.
गोविन की पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह शासकीय गठबंधन यानी कि दक्षिणपंथी सत्तारूढ़ पार्टी लॉ एंड जस्टिस को औपचारिक रूप से छोड़ रही जिससे संसद में उसने अपना बहुमत खो दिया है.