दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

नीरव मोदी की ब्रिटेन की जेल में हिरासत अवधि 19 सितंबर तक बढ़ी - UK extradition trial expected in May 2020

नीरव मोदी की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि 19 सितंबर तक के लिए बड़ा दी गई है. जानें क्या है पूरा मामला....

नीरव मोदी

By

Published : Aug 22, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 9:39 PM IST

लंदन: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हिरासत अवधि बृहस्पतिवार को 19 सितंबर तक के लिये बढ़ा दी गई है. बता दें कि नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में बंद है.
वेस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत ने वीडियो लिंक के जरिये इस मामले की संक्षिप्त सुनवाई की है.

नीरव मोदी करीब दो अरब डॉलर की बैंक धोखाधड़ी के मामले में भारत में वांछित है. उसे मार्च में यहां गिरफ्तार किया गया था और वह तब से स्थानीय वैंड्सवर्थ कारावास में है.

ब्रिटेन के कानून के आधार पर उसे हर चार सप्ताह के बाद हिरासत की अवधि को बढ़ाने के लिये अदालत में पेश किया जाता है.

आपको बता दें कि इससे पहले पिछली पेशी में मुख्य न्यायाधीश एम्मा अर्बथनॉट ने संकेत दिया था कि दोनों पक्ष प्रत्यर्पण के लिये प्रस्तावित पांच दिन की सुनवाई पर जल्दी ही सहमत हो सकते हैं. यह सुनवाई भी वीडियो लिंक के जरिये ही हुई थी.

पढ़ें:भारतीय मूल के पूर्व पुलिसकर्मी को नाबालिग लड़कियों के यौन उत्पीड़न के मामले में सजा

अदालत इससे पहले कई बार नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर चुकी है. पिछले महीने ब्रिटेन के उच्च न्यायालय ने भी नीरव मोदी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.यह उसकी चौथी जमानत याचिका थी.

उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज होने के बाद यह नीरव मोदी की दूसरी पेशी है.

बता दें, पंजाब नेशनल बैंक से हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने कई अरब डॉलर का घोटाला किया,नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक के लोन डिफॉल्ट मामले में स्कॉटलैंड यार्ड कनेक्शन द्वारा 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें: मेक्सिको सिटी: जेल में आग लगने से 3 की मौत, 7 घायल

नीरव मोदी ने कथित रूप से बैंक की मुंबई शाखा से फर्जी गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल कर अन्य भारतीय ऋणदाताओं से विदेशी ऋण हासिल किया.

आपको बता दें कि इससे पहले ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत की अवधि 27 जून तक के लिए बढ़ा दी गई थी. और वो अभी तक हिरासत मे हैं.

Last Updated : Sep 27, 2019, 9:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details