नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि दोनों नेताओं ने परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
मोदी ने मैक्रों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया.
प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.
उन्होंने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों में लगातार प्रगति पर संतोष जताया.