दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

PM मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को नए साल की शुभकामनाएं दीं - ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं.

ETVBHARAT
नरेंद्र मोदी, इमैनुएल मैक्रों ( फाइल फोटो)

By

Published : Jan 11, 2020, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को बताया कि दोनों नेताओं ने परस्पर हितों से जुड़े मुद्दों के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

मोदी ने मैक्रों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ अपनी पिछली मुलाकातों को याद किया.

प्रधानमंत्री ने भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई.

उन्होंने दोनों देशों के बहुआयामी संबंधों में लगातार प्रगति पर संतोष जताया.

एक बयान के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक स्थितियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया.

ये भी पढ़ें-पेरिस के 850 साल पुराने चर्च में लगी आग, अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने जताया दुख

दोनों नेताओं की यह बातचीत अमेरिकी हमले में एक शीर्ष ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव की पृष्ठभूमि में हुयी.

बयान में कहा गया है कि नेताओं ने दोनों देशों के बीच रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा सहित चौतरफा रणनीतिक सहयोग और संपर्क बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details