त्रिपोलीःलीबिया के तट से एसओएस मेडिटरेनियन और बिना सीमा के डॉक्टरों के नाम के एक मानवीय समूह ने 80 से अधिक प्रवासियों को बचाया है.
समूह के लोगों ने बताया कि लोग संकट मे थे और उन्होंने एक चित्र भी पोस्ट किया जिसमें लोग एक नारंगी नाव में सवार थे और उनको नॉर्वे के जहाज पर ले जाया जा रहा था.
प्रवासियों के लिए हॉटलाईन चला रहे कार्यकर्ताओं ने लीबिया के तट पर नाव के बारे सूचना दी. नाव पर पांच महिलाएं और चार बच्चे भी सवार थे. उन्होंने ही अधिकारियों और नॉर्वे के महासागर वाइकिंग जहाज को भी सूचित किया.
पढ़ेंः तंजानिया: तेल टैंकर में विस्फोट, 57 की मौत, कई घायल
गौरतलब है कि इटली के आंतरिक मंत्री माटेओ साल्विनी ने शुक्रवार को इटली के जल क्षेत्र में जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया.
इटली सरकार ने नॉर्वे के दूतावास को एक पत्र भेजा है. पत्र में कहा गया कि प्रवासियों को इटली के खोज और बचाव क्षेत्र के बाहर बचाया गया है. लिहाजा महासागर वाइकिंग जहाज पर सवार लोगों को नार्वे में सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचने के लिए कहा गया है.
आपको बता दें कि इटली सरकार ने एक नया कानून लागू किया है जिसके तहत अगर उनके जल क्षेत्र में कोई जहाज प्रवेश करता है तो उसे एक मिलियन यूरो का जूर्माना देना पड़ेगा.