पर्थ : आस्ट्रेलिया की एयरलाइन क्वांटस (Qantas) ने 19 घंटे 30 मिनट की उड़ान बिना रुके पूरी की. यह उड़ान लंदन से सिडनी के बीच थी.
इससे पहले Qantas उड़ान क्यूएफ 7879 अमेरिका के न्यूयार्क से उड़ान भरकर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में उतरी थी जो 19 घंटे 16 मिनट लंबी थी.
Qantas उड़ान क्यूएफ 7879 ने इस साल की शुरुआत में तीन बेहद लंबी उड़ानों की योजना बनाई थी और इसी क्रम में लंदन और सिडनी के बीच दूसरी लंबी उड़ान भरी गई.
इन उड़ानों का उद्देश्य है कि विश्व के सबसे लंबे रूट पर बिना रुके उड़ान भरी जा सके. बता दें कि यह उड़ानें Qantas के प्रोजेक्ट सनराइज का हिस्सा हैं.
लंदन से सिडनी की उड़ान 19 घंटे 30 मिनट में पूरी विमान में 52 लोग सवार थे, जिनमें ज्यादातर Qantas कर्मचारी थे. उन्होंने नींद के पैटर्न, भोजन और पेय सेवन और शारीरिक गतिविधी को ट्रैक किया.
पढ़ें-न्यूयॉर्क से सिडनी के बीच सबसे लंबी विमान यात्रा बिना रुके 19 घंटे में पूरी
उड़ान को लेकर Qantas के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन जॉयस ने कहा कि एयरलाइन लंबी उड़ानों पर आराम में सुधार करना चाहता है. इसलिए वह विमान में जरूरी बदलाव करेंगे.
जॉयस और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने क्रू और यात्रियों के आगमन का स्वागत किया. बता दें, Qantas एयरलाइन अपना शताब्दी वर्षगाठ मना रही है.