दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड: 19 : लंदन शहर नगर निगम ने भारत को दिया 25 हजार पाउंड का दान - कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई

कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करते हुए लंदन शहर नगर निगम ने 25 हजार पाउंड (करीब 25 लाख रुपये) का दान दिया और अन्य संस्थानों से भी मदद की अपील की.

लंदन शहर नगर निगम
लंदन शहर नगर निगम

By

Published : May 28, 2021, 9:41 AM IST

लंदन :कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करते हुए लंदन शहर नगर निगम ने गुरुवार को 25 हजार पाउंड (करीब 25 लाख रुपये) का दान दिया और अन्य संस्थानों से भी मदद की अपील की.

लंदन शहर नगर निगम ने यह मदद कोरोना वायरस पर बनी आपदा आपात समिति (डीईसी) की अपील पर की है जो भारत को चिकित्सा आपूर्ति, इलाज सुविधा और रणनीतिक मदद पहुंचा रही है. लंदन शहर नगर निगम की वित्त मामलों की समिति के अध्यक्ष जेमी इंघाम क्लार्क ने कहा, शहर के भारत के साथ लंबे और मजबूत संबंध है और उस देश की स्थिति बहुत चिंताजनक है. महामारी की वजह से वहां के लोगों को अति आवश्यक चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की कोशिश करने की जरूरत है.

पढ़ें :भारतीय स्वास्थ्य कर्मियों ने यूएई सरकार से जल्द वापसी का किया आग्रह

उन्होंने कहा,मैं शहर या पूरी राजधानी में मौजूद कारोबारों या संगठनों से आह्वान करूंगा कि जो सक्षम हैं वे योगदान करें और डीईसी की अपील पर दान के हमारे अभियान में शामिल हों. यह वास्तव में भारत में लोगों के जीवन में बदलाव लाएगा और महामारी की वजह से मुश्किल का सामना कर रही वहां की आबादी को राहत देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details