रोम : इटली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बीच देश में लॉकडाउन को तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे ने महामारी के संकट के बीच लॉकडाउन को कम से कम अतिरिक्त 20 दिनों की अवधि के लिए बढ़ाया है.
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के मद्देनजर कोंटे समय-समय पर लॉकडाउन की शर्तों को मजबूत करने के साथ-साथ इसकी अवधि को बढ़ाते आ रहे हैं और अब संक्रमण को लेकर दिए गए सबसे पहले आदेश लागू होने के करीब एक महीने बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने यह घोषणा की है.
लॉकडाउन को मिले इस विस्तार से पहले महामारी से निबटने के लिए लागू की गई पाबंदियों को सोमवार को हटाया जाना था, हालांकि कोंटे और ट्रेड यूनियन के लीडरों की गुरुवार को हुई बैठक के बाद मीडिया में यह खबरे आने लगी की लॉकडाउन को मई तक बढ़ाया जाएगा.