हेलसिंकी (फिनलैंड): लिथुआनिया (Lithuania) के आंतरिक मंत्री एजले बिलोटाइटे ने कहा कि शुक्रवार को यह फैसला लिया गया जिसका प्रस्ताव राज्य सीमा सुरक्षा सेवा ने किया था. उन्होंने कहा कि यह कदम 28 लाख आबादी वाले देश पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर नहीं बल्कि आने वाले प्रवासियों के लिए अधिक मजबूत प्रणाली बनाने के लिए उठाया गया है.
बाल्टिक न्यूज सर्विस के मुताबिक उन्होंने शुक्रवार शाम को सरकारी बैठक में कहा कि यह जरूरी है कि कानूनी प्रणाली और व्यवस्था हो ताकि बढ़ती चुनौती से निपटने के लिए सुचारु तरीके से फैसला किया जा सके.
इस बीच, बेलारूस (Belarus) के कथित अधिनायकवादी राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर लुकाशेंको ने चेतावनी दी है कि उनका देश यूरोपीय संघ द्वारा उनकी सरकार पर लगाए गए नवीनतम प्रतिबंधों का जवाब अवैध प्रवासियों के लिए सीमा पर ढील देकर देगा.
इसे भी पढ़ें :कोरोना काल में सेवाओं के लिए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने की सिख समुदाय की प्रशंसा
बता दें कि यूरोपीय संघ ने लुकाशेंको सरकार द्वारा विमान में सवार प्रमुख पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए उड़ान का रास्त बदलने और उतरने के लिए मजबूर करने के बाद बेलारूस पर सख्त पाबंदी लगाई है.
(पीटीआई-भाषा)