दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

21वीं सदी की चुनौतियों से निबटने के लिए सुरक्षा परिषद में सुधार जरूरी : भारत

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अधिघोषणा पर अनौपचारिक विमर्श कार्यक्रम के दौरान भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत के. नागराज नायडू मौजूद रहे. इस दौरान नायडू ने सुरक्षा परिषद में सुधारों पर ठोस प्रगति की आवश्यकता पर जोर दिया. पढ़ें विस्तार से....

ETV BHARAT
के. नागराज नायडू, उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत

By

Published : Feb 25, 2020, 6:35 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 1:30 PM IST

न्यूयॉर्क : भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र जैसी बहुपक्षीय संस्थाओं को अपनी विश्वसनीयता कायम रखने के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है. 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने तथा अवसरों का लाभ उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र् सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों पर ठोस प्रगति आवश्यक है.

संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अधिघोषणा पर अनौपचारिक विमर्श कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत के. नागराज नायडू मौजूद रहे.

नायडू ने कहा कि जब दुनिया लगातार जटिल चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में हमें 'बहुपक्षवाद के प्रति अपने सामूहिक संकल्प को पुन: पुष्ट करने की आवश्यकता है.'

पढ़ें-ट्रंप-मोदी दोस्ती से बहुत कुछ हासिल किया जाना है : निक्की हेली

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र इस वर्ष अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. भारत लंबे समय से लंबित सुधार प्रक्रिया तेज करने की मांग कर रहा है.

भारत का कहना है कि यह ऐतिहासिक वर्ष एक अवसर देता है, जब हम यूएनएससी में सुधारों के बारे में निर्णयात्मक कदम उठा सकते हैं.

भारत के अलावा ब्राजील, जर्मनी और जापान भी लंबे समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग कर रहे हैं. यह देश परिषद की स्थायी सदस्यता की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 2, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details