न्यूयॉर्क : भारत ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र जैसी बहुपक्षीय संस्थाओं को अपनी विश्वसनीयता कायम रखने के लिए आमूलचूल परिवर्तन करने की जरूरत है. 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने तथा अवसरों का लाभ उठाने के लिए संयुक्त राष्ट्र् सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में सुधारों पर ठोस प्रगति आवश्यक है.
संयुक्त राष्ट्र की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए अधिघोषणा पर अनौपचारिक विमर्श कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत के. नागराज नायडू मौजूद रहे.
नायडू ने कहा कि जब दुनिया लगातार जटिल चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में हमें 'बहुपक्षवाद के प्रति अपने सामूहिक संकल्प को पुन: पुष्ट करने की आवश्यकता है.'