दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस से इटली में और 651 मरीजों की मौत, कुल संख्या 5500 के करीब - इटली में कोरोना वायरस

कोरोना वायरस से इटली में रविवार को और 651 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 5500 के करीब हो गई है. वहीं नए संक्रमणों की संख्या 10.4 प्रतिशत बढ़कर 59,138 हो गई. पढे़ं खबर विस्तार से...

new-coronavirus-death
कोरोना वायरस

By

Published : Mar 22, 2020, 11:02 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 12:03 AM IST

रोम : कोरोना वायरस से इटली में रविवार को और 651 मरीजों की मौत हो गई है और मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5500 के करीब हो गई है. आपको बता दें कि आज के आकड़े शनिवार की तुलना में कम हैं.

इटली में शनिवार को कोरोना वायरस से 793 लोगों की मौत हो गई थी, जो एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है.

वहीं नए संक्रमणों की संख्या 10.4 प्रतिशत बढ़कर 59,138 हो गई. अब इटली में मृत्यु दर 5,476 है.

पढे़ं :कोरोना वायरस : रोमानिया में पहले व्यक्ति की मौत

इतालवी नागरिक सुरक्षा सेवा के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने संवाददाताओं से कहा, 'आज के आंकड़े कल की तुलना में कम हैं. 'मैं और हम सभी आशा करते हैं कि आने वाले समय में ये आंकड़े कम हो जाएं.'

Last Updated : Mar 23, 2020, 12:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details