दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विश्व में कोरोना : इटली में 1800 की मौत, 65 हजार से ज्यादा को अस्पताल से छुट्टी

चीन के बाद अब कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. इस वायरस से चीन के बाद इटली में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. रविवार को इटली में 368 लोगों की मौत हुई, जिससे इटली में मरने वालों की संख्या 1800 के पार पहुंच गई. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से लगभग छह हजार लोगों की मौत हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है और दुनियाभर के देश इससे निपटने के लिए हस संभव प्रयास कर रहे हैं.

corona virus in world
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Mar 16, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Mar 16, 2020, 2:22 PM IST

रोम/बीजिंग : विश्वभर में कोरोना वायरस लगभग 150 देशों में फैल चुका है. इससे संक्रमण के 1,64,837 मामले सामने आए हैं और 6,470 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले चिन में कोरोना वायरस से 3,213 लोगों की जान जा चुकी है. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है. चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण मामलों में भारी कमी आई है. इटली में रविवार को कोरोना वायरस से 368 लोगों की मौतें हुईं, यह अभी तक एक दिन में होने वाली सबसे अधिक मौतें हैं. इटली में इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1809 हो गई.

इटली के नागरिक सुरक्षा सेवा की ओर से मीडिया को जारी आंकड़े के अनुसार संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 24,747 हो गई है. मिलान के पास उत्तरी लोम्बार्डी क्षेत्र इस महामारी का यूरोपीय उपकेंद्र बना रहा जहां आधिकारिक तौर पर 1,218 मौतें हुई हैं. बता दें कि चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित 67,479 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.

पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 50 के पार
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 53 हो गई.
पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है, रविवार को 18 नए मामले सामने आए.

पंजाब प्रांत में पहले दो मामले सामने आए. यह मामले लाहौर और इस्लामाबाद में दर्ज किए गए.
सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वाहाब ने कहा कि 13 मामले तब सामने आए, जब श्रद्धालुओं के एक समूह के तफ्तान सीमा से सुक्कुर शहर पहुंचने पर कोरोना वायरस की जांच की गई.

पीस कोर दुनियाभर से अपने स्वयंसेवियों को निकाल रही
अमेरिका की स्वयंसेवी संस्था पीस कोर, कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने के मद्देनजर दुनियाभर में अपने कार्यक्रमों पर रोक लगा रही है और सभी स्वयंसेवकों को प्रभावित देशों से निकाल रही है.

अपनी वेबसाइट पर स्वयंसेवियों के नाम रविवार को लिखे खुले पत्र में संघीय एजेंसी के निदेशक जोडी ओलसन ने कहा कि प्रकोप के चलते चीन और मंगोलिया से स्वयंसेवकों को निकालने के बाद यह कदम उठाया जा रहा है.

दक्षिण अफ्रीका ने राष्ट्रीय आपदा घोषित की
दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वायरस संकट को लेकर देश में राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 61 पर पहुंच गई है.

राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन पर सीधे प्रसारण में यह घोषणा की.

वेनेजुएला में सात राज्यों की सीमाएं सील
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलास मादुरो ने राजधानी काराकस सहित सात राज्यों की सीमाएं सील करने का आदेश दिया है.

मादुरो ने टेलीविजन संबोधन में रविवार को कहा कि इन सभी सात राज्यों में सोमवार की सुबह पांच बजे से खाद्य सामग्री वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं, परिवहन और सुरक्षा के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर रोक लग जाएगी.

पढ़ें-अमेरिका में आज से शुरू होगा कोरोना वायरस की वैक्सीन का परीक्षण

Last Updated : Mar 16, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details