दिल्ली

delhi

IS ने ली रूस में पुलिसकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले की जिम्मेदारी

By

Published : Jan 2, 2020, 8:21 PM IST

रूस में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले दो लोग जिहादी समूह IS के लड़ाके हैं. हमलावरों की पहचान मशहूर पहलवान अहमद इमागोजेव और मिकाइल मिजिएव के रूप में हुई है. दोनों रूसी नागरिक हैं और इंगशेतिया के रहने वाले थे. पढे़ं पूरा विवरण...

is-claims-deadly-attack-on-police-in-russian-caucasus
आईएस के लड़ाके

मॉस्को : रूस में एक पुलिस चौकी पर हमला करने वाले दो लोग जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के लड़ाके हैं. IS की प्रचार एजेंसी अमाक ने यह दावा किया है.

स्थानीय सरकार के अनुसार हमलावरों ने मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे इंगशेतिया क्षेत्र के मगास शहर के बाहर एक कार से यातायात पुलिस की चौकी को टक्कर मारी और फिर पुलिसकर्मियों पर चाकू से हमला कर दिया.

अमाक ने एक बयान में कहा कि IS के दो लड़ाकों ने दो अधिकारियों की हत्या की और अन्य को घायल कर दिया.

पढ़ें :न्यू साउथ वेल्स में भीषण आग, 30 घर खाक

इंगशेतिया क्षेत्रीय सरकार और स्थानीय जांचकर्ताओं ने कहा कि एक अधिकारी की हमले में मौत हो गई. हालांकि दूसरे अधिकारी की मौत के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

हमलावरों की पहचान मशहूर पहलवान अहमद इमागोजेव और मिकाइल मिजिएव के रूप में हुई है. दोनों रूसी नागरिक हैं और इंगशेतिया के रहने वाले थे.

इंगशेतिया सरकार के अनुसार पुलिस ने मिजिएव को गोलीबारी में ढेर कर दिया जबकि इमागोजेव अस्पताल में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details