दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने अपने बच्चे की पहली झलक दुनिया को दिखाई - meghan morkel

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने अपने बच्चे की पहली झलक दुनिया को दिखाई. नवजात बच्चे को अभी ‘बेबी ससेक्स’ कहा जा रहा है.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल बच्चे को गोद में लिए हुए.

By

Published : May 8, 2019, 7:47 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मार्कल ने बुधवार को अपने बच्चे की पहली झलक दुनिया को दिखाई. शाही घराने में सोमवार को पैदा हुआ यह नया बच्चा ब्रिटेन की राज गद्दी के उत्ताधिकारी के मामले में सातवें स्थान पर है.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल बच्चे को गोद में लिए हुए.

ड्यूक और डचेस के नवजात बच्चे को अभी ‘बेबी ससेक्स’ कहा जा रहा है. अभी नवजात की नाम की घोषणा नहीं हुई है. शाही दंपति ने विंडसर कैसेल के सेंट जॉर्ज हॉल के एक फोटोकॉल में हिस्सा लिया.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल बच्चे को गोद में लिए हुए, देंखे वीडियो.

प्रिस हैरी नवजात को गोद में लेकर कैमरे के सामने आए.

वहीं मेगन ने नवजात के बारे में कहा, 'वह बहुत प्यारा है और शांत है. वह सपने की तरह है.'

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल बच्चे को गोद में लिए हुए.

एक मां के रूप में अपने पहले दिन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'यह जादू है. मेरे पास दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ इंसान हैं. मैं काफी खुश हूं.'

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल का बच्चा.

वहीं हैरी ने कहा, 'यह वाकई बहुत सुखद है. परवरिश एक अलग एहसास है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details