दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

लापता प्रवासियों की तलाश के लिए यूनान के द्वीप पर अब भी बचाव अभियान जारी - search operation continues on Greek island for missing migrants

यूनान में दक्षिणी क्रीत द्वीप के तट से दूर तेज हवाओं की वजह से प्रवासियों की एक नौका डूबने की घटना के एक दिन बाद भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

यूनान द्वीप
यूनान द्वीप

By

Published : Jul 23, 2021, 8:42 PM IST

एथेंस :यूनान में दक्षिणी क्रीत द्वीप (Southern Island of Crete) के तट से दूर तेज हवाओं की वजह से प्रवासियों की एक नौका डूबने की घटना के एक दिन बाद भी तलाश एवं बचाव अभियान जारी है. अब भी कई लोगों के लापता होने की आशंका है.

यूनान के तटरक्षक ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिणपूर्वी क्रीत में तलाश एवं बचाव अभियान में तीन नौकाएं शामिल थीं.

बृहस्पतिवार देर रात तक 37 लोगों को बचाया गया, जिनमें एक बच्चा और एक महिला भी शामिल थीं. इनमें से कई को समुद्र के पानी से निकाला गया तो कुछ को डूबती नाव से बचाया गया. इस घटना में जीवित बचे लोगों ने बताया कि कुल 45 लोग नाव पर सवार थे. अभी इन सवालों के जवाब स्पष्ट नहीं हैं कि प्रवासियों की राष्ट्रीयता क्या थी, वह कहां से रवाना हुए थे और कहां जा रहे थे?

पढ़ें :मेक्सिको में 'लापता' अपनों की तलाश करतीं महिलाएं भी संदिग्धों के निशाने पर

पश्चिम एशिया, एशिया और अफ्रीका में बेहद गरीबी और युद्ध का सामना कर रहे लोगों के लिए यूनान, यूरोपीय संघ में शरण लेने का अहम रास्ता है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details