दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

विश्व नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय महामारी समझौते का आह्वान किया - दुनिया भर की 20 से अधिक सरकार

दुनिया भर की 20 से अधिक सरकारों व अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के प्रमुखों ने महामारी से निपटने की तैयारियों के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौता करने का आह्वान किया. नेताओं का कहना है कि इससे आने वाली पीढ़ियों की रक्षा हो सकेगी.

विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन

By

Published : Mar 30, 2021, 7:27 PM IST

लंदन : विश्व की करीब 20 से अधिक सरकारों एवं अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के प्रमुखों ने मंगलवार को महामारी ने निपटने की तैयारियों के लिए अंतरराष्ट्रीय समझौता करने का आह्वान किया. इन नेताओं का कहना है कि इससे आने वाली पीढ़ियों की रक्षा होगी.

हालांकि, अब भी ऐसे कुछ सवाल हैं जिनका जवाब मिलना बाकी है जैसे इस तरह का समझौता कैसे वास्तव में देशों को अधिक समन्वय करने को मजबूर करेगा.

पढ़ें :अफगानिस्तान : पोलियो अभियान में काम कर रही तीन महिलाओं की हत्या

विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयसस, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, इटली के मारियो द्राघी, रवांडा के पॉल कागेम ने 'नई सामूहिक प्रतिबद्धता' का आह्वान किया ताकि विश्व की महामारी तैयारी और प्रतिक्रिया को बहाल किया जा सके जो संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी के संविधान के मूल में निहित है.

मंगलवार को प्रकाशित लेख में कहा, 'हम इस बात को लेकर सहमत हैं कि देशों एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के नेताओं के तौर पर यह सुनिश्चित करने की हमारी जिम्मेदारी है कि कोविड-19 महामारी से दुनिया सबक ले.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details