बर्लिन : कोरोना महामारी के चलते जर्मनी ने यूरोप के देशों को छोड़कर 160 से ज्यादा देशों की यात्रा के लिए प्रतिबंध को अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है.
जर्मन सरकार ने कोरोना महामारी के कारण 17 मार्च को ट्रेवल बैन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए थे. इसकी अवधि को बुधवार को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया.
यूरोप के बाहर के तकरीबन सभी देशों के लिए यात्रा पर पाबंदी जारी रहेगी. जर्मनी के नागरिक न तो इन देशों की यात्रा कर पाएंगे और न ही इन देशों के नागरिक जर्मनी आ पाएंगे. हालांकि, कोविड-19 महामारी पर काबू पा लेने वाले देशों को ट्रैवल बैन से छूट दी गई है.