पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. राष्ट्रपति आवास 'एलईसी पैलेस' ने गुरुवार को बताया कि जैसे ही राष्ट्रपति को लक्षण दिखे, उन्होंने फौरन जांच कराई गई. जांच में वह कोरोना संक्रमित पाए गए.
हालांकि, संक्षिप्त बयान में यह नहीं बताया गया है कि मैक्रों में कैसे लक्षण दिखे थे. बयान के मुताबिक, वह सात दिन तक खुद को पृथक रखेंगे और वह अपना काम करना जारी रखेंगे एवं दूरी बनाकर अपनी गतिविधियां करते रहेंगे.
इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. मोदी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर कहा, 'अपने मित्र एमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पेरिस स्थित फ्रांस के राष्ट्रपति आवास 'एलईसी पैलेस' ने बृहस्पतिवार को मैक्रों के कोरोना संक्रमित होने की घोषणा की. बताया गया कि जैसे ही राष्ट्रपति को कोरोना के लक्षण दिखे, उन्होंने फौरन जांच कराई.