दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस में शिक्षक को श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री भी प्रदर्शन में शरीक हुए

फ्रांस में एक स्कूल शिक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैम्युएल पैटी को शुक्रवार को कॉनफ्लैंस सेंट-होनोरिन में 18 वर्षीय एक लड़के ने गर्दन काटकर हत्या कर दी, जिसे बाद में पुलिस ने गोली मार दी.

nationwide tributes
फ्रांस में शिक्षक को श्रद्धांजलि

By

Published : Oct 19, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 9:16 AM IST

पेरिस :कक्षा में छात्रों के साथ पैगंबर के कैरिकेचर के साथ चर्चा करने के बाद पेरिस के नजदीक इतिहास के एक शिक्षक की गर्दन काटकर हत्या करने के मामले में रविवार को देश भर में हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए प्रदर्शन किया. फ्रांस के प्रधानमंत्री भी प्रदर्शन में शरीक हुए.

हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए प्रदर्शन किया

हमले को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्रांस को संदेश भेजकर एकजुटता दर्शाई, जिसके कुछ घंटे बाद प्रदर्शन हुए.

पुलिस ने हत्यारे को मारी गोली
सैम्युएल पैटी की शुक्रवार को कोनफ्लांस सेंट ओनोरीने में 18 वर्षीय एक लड़के ने गर्दन काटकर हत्या कर दी थी, जिसे बाद में पुलिस ने गोली मार दी. इस लड़के का जन्म मॉस्को में हुआ था और यह चेचेन्या का शरणार्थी था.

शिक्षक की याद में रविवार को प्रदर्शन
फ्रांस के प्रधानमंत्री जियेन कास्टेक्स अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और 47 वर्षीय शिक्षक की याद में पेरिस के प्लेस डी ला रिपब्लिक में रविवार को हुए प्रदर्शन में नागरिकों, संगठनों और संघों के साथ खड़े हुए.

पढ़ें:बौखलाहट में इमरान ने शरीफ को बताया गीदड़, भारत का भी जिक्र

'मैं चार्ली हूं' से मिलता-जुलता था प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान कुछ ने हाथों में तख्तियां ली हुई थीं, जिन पर लिखा था कि मैं सैम्युएल हूं. यह प्रदर्शन 'मैं चार्ली हूं' से मिलता-जुलता था जो 2015 में अखबार चार्ली हेब्दो पर हमले के बाद हुआ था. इस अखबार ने पैगंबर के कैरिकेचर छाप दिए थे.

प्रदर्शनकारियों ने किया एक मिनट का मौन धारण
वहीं, चौराहों पर एक मिनट का मौन धारण किया गया और फिर फ्रांस का राष्ट्र गान ला मार्सिलेस गाया गया. प्रदर्शनकारियों ने ल्योन, तलोज, स्ट्रासबर्ग, नांतेस, मार्सिली, लिली और बोर्डेक्स सहित बड़े शहरों में भी प्रदर्शन किया.

Last Updated : Oct 19, 2020, 9:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details