पेरिस: फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैसटेक्स पड़ोसी देश बेल्जियम की यात्रा से लौटने के कुछ घंटों बाद सोमवार कोरोना पॉजिटिव पाये गये. फ्रांस में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री आने वाले 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहकर अपनी गतिविधियों को जारी रखेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की कि कैसटेक्स में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गये हैं.
कस्टेक्स बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू के साथ ब्रसेल्स में मुलाकात कर लौटे थे. कस्टेक्स की बेटियों में से एक सोमवार को पॉजिटिव पायी गयीं. वहीं, उन्होंने खुद का भी टेस्ट करवाया जिसमें पाजिटिव पाए गये. बेल्जियम के राज्य प्रसारक आरटीबीएफ के अनुसार, डी क्रू के कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को उनका परीक्षण किया जाएगा और वह सेल्फ आइसोलेशन में रहकर टेस्ट रिजल्ट का इंतजार करेंगे.