दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना वायरस : फ्रांस में 20 लोगों में पाए गए संदिग्ध लक्षण - फ्रांस में कोरोना वायरस

चीन के शहर वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अन्य देशों में भी फैल रहा है. फ्रांस के नागरिकों में भी संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं. चीन से लौटे दूसरे फ्रांसीसी विमान में सवार फ्रांस के 20 नागरिकों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं. इन सभी लोगों को विमान के अंदर ही चिकित्सा दी जा रही है.

coronavirus-infection in france
फ्रांस में 20 लोगों में पाए गए कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण

By

Published : Feb 3, 2020, 8:47 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:34 PM IST

पेरिस : चीन के वुहान से फ्रांस पहुंचे 20 यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए. फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री एग्नेज बुजिन ने कहा कि जिन यात्रियों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं वे सभी विमान के भीतर ही चिकित्सीय देखरेख में हैं.

दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर सभी देश अपने नागरिकों को चीन से बाहर निकालने की कोशिशों में लगे हैं. इसी कड़ी में फ्रांस ने चीन से 20 नागरिकों को बाहर निकाला है. कोरोना वायरस को लेकर यह फ्रांस का दूसरा विमान था, जिससे नागरिकों को चीन से बाहर निकाला गया.

चीन से लौटने के बाद विमान दक्षिणी फ्रांस के इस्तरे-ले ट्यूब एयर बेस (Istres-Le Tube Air Base) पर उतरा, जहां फिलहाल उन सभी लोगों को चिकित्सा दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बुजिन ने बताया कि आने वाले 14 दिनों के लिए इन सभी लोगों को आस-पास के इलाके में रखा जाएगा.

पढ़ें : चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 361 पहुंची

गौरतलब है कि नोवेल कोरोना वायरस नामक इस जानलेवा बीमारी की पहचान पहली बार दिसंबर के अंत में चीन के वुहान में हुई थी. तब से अब तक यह वायरस 20 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.

वहीं गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी देशों को एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा और अंतरराष्ट्रीय चिंता जताते हुए स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details