पेरिस : चीन के वुहान से फ्रांस पहुंचे 20 यात्रियों में कोरोना वायरस के लक्षण नजर आए. फ्रांसीसी स्वास्थ्य मंत्री एग्नेज बुजिन ने कहा कि जिन यात्रियों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए गए हैं वे सभी विमान के भीतर ही चिकित्सीय देखरेख में हैं.
दरअसल, कोरोना वायरस को लेकर सभी देश अपने नागरिकों को चीन से बाहर निकालने की कोशिशों में लगे हैं. इसी कड़ी में फ्रांस ने चीन से 20 नागरिकों को बाहर निकाला है. कोरोना वायरस को लेकर यह फ्रांस का दूसरा विमान था, जिससे नागरिकों को चीन से बाहर निकाला गया.
चीन से लौटने के बाद विमान दक्षिणी फ्रांस के इस्तरे-ले ट्यूब एयर बेस (Istres-Le Tube Air Base) पर उतरा, जहां फिलहाल उन सभी लोगों को चिकित्सा दी जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री बुजिन ने बताया कि आने वाले 14 दिनों के लिए इन सभी लोगों को आस-पास के इलाके में रखा जाएगा.