दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फ्रांस ने गूगल पर 26.8 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगाया - जुर्माना लगाया

फ्रांस के बाजार प्रतिस्पर्धा विनियामक ने एक अभूतपूर्व निर्णय में गूगल पर ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में वर्चस्वपूर्ण स्थिति का दुरुपयोग करने के लिए 22 करोड़ यूरो (26.8 करोड़ डॉलर) का जुर्माना लगाया है.

France
France

By

Published : Jun 7, 2021, 9:08 PM IST

पेरिस : प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि गूगल के तौर तरीके खासतौर पर गंभीर हैं. क्योंकि वे कुछ बाजारों में उसके प्रतिद्वंदियों और मोबाइल साइटों के प्रकाशकों एवं ऐप्लिकेशन इकाइयों को दंडित करते हैं.

बयान में कहा गया कि प्राधिकरण इस बात की याद दिलाता है कि वर्चस्वपूर्ण स्थिति वाली कंपनी की यह जिम्मेदारी होती है कि वह (दूसरों के हित की) अनदेखी नहीं करेगी. इसमें कहा गया कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी ने इस ममले में तथ्यों को चुनौती नहीं दी और तथा बदलावों के प्रस्ताव किए हैं.

यह भी पढ़ें-ओपन स्काई संधि से अलग हुआ रूस, पुतिन ने की पुष्टि

संस्था की प्रमुख इसाबेल ड सिल्वा ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व निर्णय है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details