दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जी-7 देशों के विदेश मंत्री रूस, चीन, ईरान के साथ तनाव कम करने के लिए बैठक करेंगे - Group of Industrialized Countries

रूस,चीन और ईरान के साथ तनाव घटाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर विश्व के सात औद्योगिकृत देशों के समूह जी-7 के विदेश मंत्री उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के बंदरगाह शहर लीवरपुल में सप्ताहांत में एकत्र हो रहे हैं.

file photo
जी-7

By

Published : Dec 10, 2021, 10:21 PM IST

लंदन : रूस,चीन और ईरान के साथ तनाव घटाने के लिए एकजुटता प्रदर्शित करने को लेकर विश्व के सात औद्योगिकृत देशों के समूह जी-7 के विदेश मंत्री उत्तर पश्चिम इंग्लैंड के बंदरगाह शहर लीवरपुल में सप्ताहांत में एकत्र हो रहे हैं.

बैठक की मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है. ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस दो दिवसीय वार्ता से पहले शुक्रवार शाम अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जी-सात देशों के अन्य समकक्षों का अभिवादन करने वाली हैं.

यूक्रेन की सीमा के पास रूस के सैन्य जमावड़े, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के अपनी शक्ति प्रदर्शित करने और विश्व को कोविड-19 टीकाकरण के प्रयासों में कमी पर भी चर्चा होने की उम्मीद है.

पढ़ें - दक्षिणी मेक्सिको में ट्रक हादसे में 53 शरणार्थियों की मौत, 54 अन्य घायल

जी-7 देशों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details