दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सोफी विल्मस बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री - woman prime minister in belgium

बजट मंत्री सोफी विल्मस को देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. वह देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं. इसकी घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने की है. पढ़ें पूरी खबर...

सोफी विल्मस

By

Published : Oct 27, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 9:56 PM IST

ब्रसेल्स : सोफी विल्मस को बेल्जियम देश का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है. वह बेल्जियम की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं हैं.

आपको बता दें, इससे पहले वह बजट मंत्री थी. इस आशय की घोषणा मौजूदा प्रधानमंत्री चार्ल्स मिशेल ने की है.

हालांकि, 44 वर्षीय विल्मस को अभी किंग फिलिप द्वारा पद का शपथ ग्रहण कराया जाना है. आशा की जा रही है कि आज ही इस आशय की औपचारिक घोषणा की जाएगी.

पढ़ें :लंदन : ट्रक में 39 शव मिलने के सनसनीखेज मामले में तीन और लोग गिरफ्तार

गौरतलब है कि मिशेल एक दिसंबर से यूरोपीयन काउंसिल के प्रमुख का पद संभालने वाले हैं, इसलिए देश में नये प्रधानमंत्री की जरूरत पड़ी है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details