दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फिनलैंड : सना मारिन बनीं दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री

सना मारिन फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री निर्वाचित की गई हैं. 34 वर्षीया सना फिनलैंड के इतिहास के साथ वर्तमान में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गई हैं.

etv bharat
सना मरीन

By

Published : Dec 9, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 8:01 PM IST

हेलसिंकी : फिनलैंड में 34 साल की सना मारिन नई प्रधानमंत्री निर्वाचित की गई हैं. वह फिनलैंड के इतिहास के साथ वर्तमान में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गई हैं.

सना मारिन फिनलैंड में महिलानीत गठबंधन सरकार की प्रमुख चुनी गई हैं. वह फिलहाल देश की यातायात व संचार मंत्री हैं. उन्होंने अपने 37 वर्षीय प्रतिद्वंदी एंटी लिंडमेन पर 32-29 के मतों के फासले से रविवार को जीत दर्ज की. लिंडमेन सोशल डेमोक्रेटिक संसदीय समूह के चेयरमैन हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सना की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुना. इससे पहले एंटी रिने ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

रिने ने डाक संबंधी हड़ताल को संभालने के मामले में गठबंधन सदस्यों के बीच विश्वास खोने पर अपना इस्तीफा दिया था.

पढ़ें- फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत 140 वें स्थान पर

संभावना है कि सना इसी सप्ताह प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगी और महिलाओं की अध्यक्षता वाले मध्य-वाम गठबंधन की पांच पार्टियों की अगुआई करेंगी.

फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री मारिन ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'हमें विश्वास बहाली के लिए काफी काम करना है. मैंने कभी भी अपनी उम्र या लैंगिक पहचान के बारे में नहीं सोचा. मैं कुछ वजह से राजनीति में आई और उन चीजों के लिए हमें विश्वास जीतना होगा.'

Last Updated : Dec 9, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details