हेलसिंकी : फिनलैंड में 34 साल की सना मारिन नई प्रधानमंत्री निर्वाचित की गई हैं. वह फिनलैंड के इतिहास के साथ वर्तमान में दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गई हैं.
सना मारिन फिनलैंड में महिलानीत गठबंधन सरकार की प्रमुख चुनी गई हैं. वह फिलहाल देश की यातायात व संचार मंत्री हैं. उन्होंने अपने 37 वर्षीय प्रतिद्वंदी एंटी लिंडमेन पर 32-29 के मतों के फासले से रविवार को जीत दर्ज की. लिंडमेन सोशल डेमोक्रेटिक संसदीय समूह के चेयरमैन हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सना की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए चुना. इससे पहले एंटी रिने ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.
रिने ने डाक संबंधी हड़ताल को संभालने के मामले में गठबंधन सदस्यों के बीच विश्वास खोने पर अपना इस्तीफा दिया था.