दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 रोधी टीकों की एक अरब से अधिक खुराकों का किया निर्यात : यूरोपीय संघ

यूरोपीय संघ ने अब तक दुनिया को कोविड-19 टीकों की एक अरब से अधिक खुराकों का निर्यात किया है. इसी के साथ 27 देशों वाला यह यूरोपीय संघ दुनिया में इन टीकों का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कोविड-19 रोधी टीकें
कोविड-19 रोधी टीकें

By

Published : Oct 18, 2021, 6:47 PM IST

ब्रसेल्स : यूरोपीय संघ (ईयू) ने अब तक बाकी दुनिया को कोविड-19 टीकों की एक अरब से अधिक खुराकों का निर्यात किया है. ईयू आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि 150 से अधिक देशों को टीके भेजे गये हैं और 27 देशों वाला यह यूरोपीय संघ दुनिया में इन टीकों का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है.

ईयू ने कहा कि दुनियाभर में कोविड-19 टीकाकरण का विस्तार करना इस संघ की पहली प्राथमिकता है और उसने पिछले ही महीने अफ्रीका एवं कम आय वाले देशों को टीकों की 20 करोड़ खुराक भेजने का वादा किया था.

पढ़ें :डेल्टा वेरिएंट पर 70 प्रतिशत प्रभावी है एक खुराक वाला स्पूतनिक लाइट टीका: RDIF

अब जब धनी देश बहुत बड़ी आबादी को टीके की बूस्टर खुराक देने पर विचार कर रहे हैं तब दुनिया के ज्यादातर गरीब देश अब भी पूर्ण टीकाकरण की बाट जोह रहे हैं . इससे टीका असमानता की स्थिति सामने आ रही है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details