बर्लिन : पश्चिम जर्मनी (West Germany) और बेल्जियम (belgium) के अनेक हिस्सों में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 90 से अधिक हो गयी, वहीं सैकड़ों लापता लोगों की तलाश जारी (Search continues for missing people) है.
जर्मनी (germany) के रिनेलैंड-पलाटिनेट राज्य में अधिकारियों ने कहा कि वहां 50 लोगों की मृत्यु (50 people died) हो गयी, जिनमें नौ लोग दिव्यांग आश्रय केंद्र में रहने वाले थे.
पढ़ें-अफगानिस्तान: भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की हत्या