पेरिस : फ्रांस की संसद के निचले सदन ने कोरोना वायरस संकट से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 110 अरब यूरो (120 अरब डॉलर) के 'आपातकालीन बजट' को मंजूरी दे दी है.
फ्रांस में कोरोना : संसद के निचले सदन ने 'आपातकालीन बजट' को दी मंजूरी - फ्रांस में कोरोना
कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. पूरी दुनिया आने वाली वैश्विक मंदी से आशंकित नजर आ रही है. इस बीच फ्रांस की संसद के निचले सदन ने कोरोना वायरस संकट से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए 110 अरब यूरो (120 अरब डॉलर) के 'आपातकालीन बजट' को मंजूरी दे दी है.
इमैनुएल मैक्रों
इस बजट में स्वास्थ्यकर्मियों को बोनस, संघर्ष कर रहे श्रमिकों और परिवारों को वित्तीय मदद और विमानन एवं वाहन विनिर्माण जैसे कारोबारों को वित्तीय सहायता देना शामिल है.
इस संबंध में निचले सदन से पारित विधेयक मंगलवार को सीनेट भेजा जाएगा. सरकार ने चेतावनी दी है कि इस साल उसकी अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत तक सिकुड़ सकती है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक फ्रांस द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी मंदी का सामना कर सकता है.
Last Updated : Apr 22, 2020, 7:54 PM IST