दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बर्लिन में प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन, एक व्यक्ति की मौत

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए उठाए गए सरकार के कदमों से असंतुष्ट लोगों को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे 600 लोगों को हिरासत में लिया है. कई हिरासत में

बर्लिन में प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन
बर्लिन में प्रतिबंधों के बावजूद प्रदर्शन

By

Published : Aug 2, 2021, 4:49 PM IST

बर्लिन : जर्मनी में कोविड-19 की रोकथाम के लिए उठाए गए सरकार के कदमों से असंतुष्ट लोगों को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए जाने के बाद 49 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई बर्लिन पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि सोमवार को मिट्टे जिला में अधिकारी जब व्यक्ति के पहचान पत्र की जांच कर रहे थे तब उसने अपने हाथ में और सीने में सिहरन की शिकायत की थी. कोविड-19 को लेकर आधिकारिक पाबंदी के बावजूद जिले में हजारों लोग प्रदर्शन में शामिल हुए थे.पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने एंबुलेंस के आने तक व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया और उसे अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.

व्यक्ति की मौत के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. प्रदर्शन कर रहे करीब 600 लोगों को इस मामले में हिरासत में लिया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने सप्ताहांत में विभिन्न प्रदर्शनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन बर्लिन में प्रदर्शनकारियों ने इस प्रतिबंध की अवहेलना की.

इसे भी पढ़े-ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने आव्रजन के लिए युवाओं को पैसे देने का लगाया आरोप

बर्लिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए रविवार को दो हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किया था. विभाग ने बताया कि इन अधिकारियों के साथ प्रदर्शनकारियों ने बदसलूकी की और उन पर हमला किया.

बर्लिन पुलिस ने कहा, उन्होंने पुलिस की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की और हमारे सहयोगियों को खींचने की कोशिश की. इसलिए अधिकारियों को परेशान करने वालों पर बल प्रयोग करना पड़ा. जर्मनी की मीडिया के अनुसार, रविवार शाम तक पुलिस ने करीब 600 लोगों को हिरासत में ले लिया था और प्रदर्शनकारी तब भी शहर में रैली कर रहे थे.

गौरतलब है कि इस रविवार को जर्मनी में कोविड-19 के 2,097 नए मामले सामने आए थे जो, गत रविवार को सामने आए नए मामलों से 500 से अधिक थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details