दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोविड-19 महामारी : इटली में रोजाना मौतों के मामले घटे

इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुल 525 मौतें हुई हैं. यह 19 मार्च के बाद से कुल दैनिक (एक दिन में होने वाली कुल मौत) मौतों में सबसे कम मौत का आंकड़ा है. देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते पहली मौत 20 फरवरी को हुई थी. हालांकि, अभी भी कोविड-19 का प्रकोप जारी है और किसी भी अन्य देश की तुलना में इटली में मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 15,887 ह, जो सबसे ज्यादा है. पढ़ें पूरी खबर...

death toll decreases in italy due amid coronavirus outbreak
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 6, 2020, 11:54 PM IST

रोम : इटली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कुल 525 मौतें हुई हैं. यह 19 मार्च के बाद से कुल दैनिक (एक दिन में होने वाली कुल मौत) मौतों में सबसे कम मौत का आंकड़ा है. यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी.

एक समचार एजेंसी ने रविवार की अपनी रिपोर्ट में कहा कि 27 मार्च को देश में एक दिन में सबसे अधिक 969 मौतें हुई थीं. तब से नौ दिनों में से पांच दिनों में मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली है.

देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते पहली मौत 20 फरवरी को हुई थी. हालांकि, अभी भी कोविड-19 का प्रकोप जारी है और किसी भी अन्य देश की तुलना में इटली में मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 15,887 ह, जो सबसे ज्यादा है.

जहां शनिवार तक महामारी से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1 लाख 24 हजार 632 थी, वहीं अब आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 28 हजार 948 हो गया है.

इससे एक दिन पहले (शुक्रवार को) कुल मामले 91,249 थे, जबकि उससे एक दिन पहले कुल 88,274 लोग संक्रमित थे.

संक्रमितों में से कुल 28,949 लोग अस्तलात में भर्ती हैं और 3,977 को आईसीयू में रखा गया है. बाकी के बचे हुए 60 हजार के पास मरीजों को घरों पर ही सेल्फ आइसोलेशन में रहने को कहा गया है.

इटली में उपचार के बाद कुल 21,815 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. हाल में ही 819 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, यह आकंड़ा एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों के पहले का आंकड़ा 1,238 से कम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details