लंदन : ब्रिटेन में कोरोना वायरस (corona virus in Britain) के नए स्वरूप ओमीक्रोन (cases of omicron variant) के एक दिन में 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं जो अब तक इस स्वरूप के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है. ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 90,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए.
ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शनिवार को ओमीक्रोन स्वरूप के 10,059 नए मामलों की पुष्टि की है जो शुक्रवार को इस स्वरूप के सामने आए 3,201 मामलों से तीन गुना से अधिक संख्या है. इसके साथ ही ब्रिटेन में अब तक ओमीक्रोन के कुल 24,968 मामले दर्ज किए जा चुके हैं.
ब्रिटेन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 90,418 नए मामले सामने आए ,जबकि 125 मरीजों ने इस घातक वायरस के कारण दम तोड़ दिया. वहीं, देश में वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित सात मरीजों की मौत हो चुकी है.