दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कोरोना काल में टीकाकरण कराने वाले लोग ज्यादा सुरक्षित : अध्ययन - covid vaccination

टीकाकरण कराने वाले परिवार कोरोना काल में उनकी तुलना में ज्यादा सुरक्षित हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. यह बात एक अध्ययन में सामने आई है.

VACCINATION
VACCINATION

By

Published : Oct 12, 2021, 10:29 PM IST

लंदन : कोरोना संक्रमण से जुड़े एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि जिन लोगों का टीकाकरण हो चुका है उनके परिवार के सदस्य ज्यादा सुरक्षित हैं, बजाय उनके जिनके परिवार में टीकाकरण नहीं हुआ है.

जामा इंटरनल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक प्रत्येक परिवार में प्रतिरक्षा इस बात पर निर्भर करती है कि कितने सदस्यों का टीकाकरण हो चुका है.

स्वीडन में उमिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पीटर नॉर्डस्ट्रॉम ने कहा, परिणाम देखने से पता चलता है कि टीकाकरण न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि विशेष रूप से परिवारों के भीतर कोरोना के संचरण को कम करने के लिए भी महत्वपूर्ण है.

पढ़ें :-भारत में 19 साल की उम्र तक के लोगों में कोविड-19 की अधिक दर : अध्ययन

शोधकर्ताओं ने कहा कि गैर-प्रतिरक्षा परिवार के सदस्यों में संक्रमण और अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 45 से 97 प्रतिशत कम था. शोधकर्ताओं ने उल्लेख किया कि टीके COVID-19 के जोखिम को दृढ़ता से कम करते हैं.

शोधकर्ताओं ने माना कि टीकाकरण न केवल व्यक्ति के संक्रमित होने के जोखिम को कम करने में मदद करता है, बल्कि संचरण को कम करने में भी मदद करता है.

(पीटीआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details