दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

टीका योग्यता सूची में शामिल देशों की निरंतर समीक्षा की जा रही है : ब्रिटेन सरकार के सूत्र

ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय यात्रा से संबंधित कोविड-19 टीका पात्रता सूची में शामिल देशों की निरंतर समीक्षा की जा रही है. ब्रिटिश सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

UK
UK

By

Published : Oct 2, 2021, 4:37 AM IST

लंदन : ब्रिटिश सरकार के सूत्रों ने कहा कि इस सूची में 18 देश शामिल हैं, लेकिन भारत को जगह नहीं दी गई है. सूची में शामिल देशों के यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी गई है जबकि अन्य देशों के यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा.

ब्रिटेन के इस कदम के जवाब में भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए टीका लगवा चुके ब्रिटिश यात्रियों के लिये भारत आने पर पृथकवास में रहना सोमवार से अनिवार्य कर दिया है. ब्रिटेन सरकार ने भारत की इस योजना पर आधिकारिक रूप से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह भी पढ़ें-अमेरिका : एरिजोना में हेलीकॉप्टर और विमान हवा में टकराए, दो लोगों की मौत

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि देशों की सूची की निरंतर समीक्षा की जा रही है. हमें उम्मीद है कि उसमें और देशों को शामिल किया जाएगा लेकिन इसके लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है.

पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details