वाशिंगटन: कोरोना वायरस (कोविड-19) से अब तक दुनिया में 48 लाख 48 हजार 49 लोग संक्रमित हैं. वहीं महामारी की वजह सेे 3 लाख 16 हजार 711 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि अब तक इस बीमारी से 18 लाख 60 हजार सात लोग ठीक हो चुके हैं.
वर्ल्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 26 लाख 28 हजार 131 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है.
दुनिया क देशों में कोरोना का कहर-
दुनिया में कोरोना से सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है.
अमेरिका
अमेरिका देश में कोरोना वायरस के कहर से अब तक 90,978 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,527,664 हो गई है.
रूस
रूस में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 281,752 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 2,631 है.
स्पेन
स्पेन में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 277,719 हो गई है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 27,650 तक जा पहुंचा है.
ब्रिटेन
ब्रिटेन में कोरोना ने काफी कहर बरपाया था. यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 243,695 है. वहीं मरने वालों का आंकड़ी 34,636 तक जा पहुंचा है. बता दें कि शुरूआत में यहां कोरोना संक्रमण और मौत के काफी मामले सामने आए थे.
इटली
इटली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 31,908 है. वहीं 225,435 लोग कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
फ्रांस
फ्रांस में भी कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. यहां अब तक संक्रमण के 179,569 मामले सामने आए हैं. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 28,108 तक जा पहुंचा है.
जर्मनी
जर्मनी में कोरोना संक्रमण से अब तक 8,049 लोगों की मौत हुई है. जबकि 176,651 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का सम्मेलन पहली बार ऑनलाइन माध्यम के जरिए होने जा रहा है और वह भी ऐसे माहौल में जब चीन-अमेरिका के बीच का तनाव कोविड-19 संकट से निपटने के मजबूत कदमों को पटरी से उतार सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन का सम्मेलन अमूमन तीन सप्ताह का होता है लेकिन इस बार सिर्फ दो दिन सोमवार और मंगलवार को आयोजित किया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि इस बार सम्मेलन में मुद्दा सिर्फ कोविड-19 पर ही केंद्रित रहे.
इस सम्मेलन में दुनिया भर के सरकार के प्रतिनिधि, स्वास्थ्य मंत्री और अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. सम्मेलन सोमवार दोपहर से शुरू होगा.
(एक्स्ट्रा इनपुट-भाषा)